नगर निगम में ‘लिट्टी कांड’, विजिलेंस समझकर सहमे अधिकारी

Officers scared thinking it was vigilance

By Devesh Kumar | January 8, 2026 9:08 PM

नाेट : नगर निगम का लोगो लगा देंगे

नाश्ते के पैकेट से गायब एक लिट्टी पर मचा हंगामा, निगम परिसर में देर तक रही चर्चा

शनिवार को गायब हुई थी लिट्टी, गुरुवार को फूटा गुस्सा, कैंपस में पूरे दिन बना रहा चर्चा का विषय

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब टैक्स शाखा के बाहर अचानक चीखने-चिल्लाने और गाली-गलौज की आवाजें गूंजने लगीं. हालात ऐसे बने कि काम कर रहे इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी सीटें छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. निगम परिसर में चर्चा फैल गई कि शायद विजिलेंस की टीम पहुंच गई है और किसी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है.लेकिन जब लोग मौके पर पहुंचे और हंगामे की असल वजह सामने आई, तो माहौल एकाएक बदल गया. मामला किसी भ्रष्टाचार या कार्रवाई का नहीं, बल्कि नाश्ते के पैकेट से गायब एक ‘लिट्टी’ का निकला. यह पूरा मामला बीते शनिवार का बताया जा रहा है. टैक्स शाखा प्रभारी की विदाई के मौके पर कर्मचारियों के बीच नाश्ते के पैकेट बांटे गए थे. उस समय तो किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन गुरुवार को एक तहसीलदार का सब्र जवाब दे गया.तहसीलदार का आरोप था कि उनके पैकेट से जानबूझकर लिट्टी निकाल ली गई और उनके साथ भेदभाव किया गया. शनिवार की इस ‘बेइज्जती’ को लेकर वे गुरुवार को टैक्स शाखा के एक कर्मी पर बरस पड़े और देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया.अफरा-तफरी के बाद ठहाकेशोर सुनकर विकास शाखा समेत अन्य विभागों के इंजीनियर और कर्मचारी भी दौड़े चले आए. सबको किसी बड़ी अनहोनी की आशंका थी, लेकिन जब तहसीलदार ने अपनी पीड़ा सुनाई, तो वहां मौजूद लोग हंसी नहीं रोक पाए. माहौल में तनाव की जगह ठहाके गूंजने लगे.काम रहा प्रभावित

हंगामे के कारण कुछ देर तक टैक्स शाखा का कामकाज प्रभावित रहा. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर तहसीलदार को समझा-बुझाकर शांत कराया. हालांकि, पूरे दिन निगम के गलियारों में यह ‘लिट्टी कांड’ चर्चा और मजाक का विषय बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है