इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को, 11 केंद्रों की सूची जारी
इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को, 11 केंद्रों की सूची जारी
:: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए होगी परीक्षा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय राज्य के एकमात्र संस्थान के रूप में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय को राजभवन की ओर से नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है, क्योंकि पूरे राज्य में इस कोर्स का संचालन केवल यहीं होता है. प्रवेश परीक्षा रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इन केंद्रों में विश्वविद्यालय का नया और पुराना परीक्षा भवन, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, रामेश्वर कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, डॉ. जेएन मिश्र कॉलेज और सोशल साइंस ब्लॉक शामिल है.
400 सीटों के लिए 7020 दावेदार
विश्वविद्यालय के तहत आने वाले चार कॉलेजों में उपलब्ध 400 सीटों के लिए राज्य भर से 7020 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इस बड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
विश्वविद्यालय ने इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए मंगलवार को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सभी पंजीकृत अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. मंगलवार शाम तक 1150 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया था. परीक्षा नियंत्रक ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले अपने केंद्र पर पहुंचें और परीक्षा के लिए आवश्यक सभी निर्देशों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
