अब हर दिन मॉर्निंग वाक करने वालों के लिए खुले रहेंगे शहर के पार्क

अब हर दिन मॉर्निंग वाक करने वालों के लिए खुले रहेंगे शहर के पार्क

By Devesh Kumar | September 13, 2025 9:20 PM

:: पब्लिक सुविधा को देखते हुए शुक्रवार की जगह अब अलग-अलग दिन बारी-बारी से पार्कों का होगा मेंटेनेंस

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के पार्क अब मॉर्निंग वाॅक करने वालों के लिए हर दिन खुले रहेंगे. सशक्त स्थायी समिति की मीटिंग में लिये गये निर्णय के बाद शनिवार को नगर निगम प्रशासन की तरफ से इसको लेकर एक संशोधित आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार, अब हर दिन सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए शहर के मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी, इंदिरा, सिटी एवं अमृत महोत्सव पार्क खुला रहेगा. इसके अलावा सप्ताह में अब अलग-अलग दिन सभी पार्क बंद होंगे. जुब्बा सहनी पार्क सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को मेंटेनेंस के नाम पर बंद रहेगा. इसके अलावा प्रत्येक गुरुवार को सिटी एवं इंदिरा पार्क बंद रहेगा. वहीं, प्रत्येक मंगलवार को डीएम आवास के सामने बने अमृत महोत्सव पार्क बंद रहेगा. नया नियम पब्लिक की सुविधा को देखते हुए लागू किया गया है. पहले प्रत्येक शुक्रवार को सभी पार्क के बंद रहने से आम पब्लिक को काफी परेशानी हो रही थी. इसलिए, अब अलग-अलग दिन मेंटेनेंस के लिए पार्क को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है