अब बिहार के इस स्टेशन से चेरलापल्ली तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Amrit Bharat: मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन अब हैदराबाद के और 110 किलोमीटर आगे चेरलापल्ली स्टेशन तक जाएगी. इस ट्रेन को पहले हैदराबाद तक ही चलाने की योजना थी, लेकिन अब इसे चेरलापल्ली स्टेशन तक चलाया जाएगा.
Amrit Bharat: मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन अब हैदराबाद के और 110 किलोमीटर आगे चेरलापल्ली स्टेशन तक जाएगी. इस ट्रेन को पहले हैदराबाद तक ही चलाने की योजना थी, लेकिन अब इसे चेरलापल्ली स्टेशन तक चलाया जाएगा. एक महीना पहले से इसका रैक भी मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रखा हुआ है.
रूट विस्तार के कारण रोका गया परिचालन
उम्मीद जताई जा रही थी कि 15 सितंबर को पूर्णिया-फारबीसगंज में होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत, अमृत भारत के साथ मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जबकि, अब इस ट्रेन का रूट विस्तार चेरलापल्ली तक किया जा रहा है इस कारण इसका परिचालन अभी रोका गया है.
इस दिन होगा उद्घाटन
अब संभावना जताई जा रही है कि 20-30 सितंबर को प्रधानमंत्री के पटना में होने वाले दूसरे कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. बता दें कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने ही मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन की घोषणा की थी. यह भी कयास लगाया गया था कि मधुबनी में कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन के चलाने की घोषणा करेंगे, लेकिन उस वक्त ऐसा नहीं किया गया.
कई बार बदला उद्घाटन का समय
उसके बाद फिर जानकारी आई कि एक सितंबर को यह ट्रेन चलाई जाएगी, लेकिन नहीं चली. इसके बाद पूर्णिया के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने की चर्चा की गई, लेकिन वह भी सही साबित नहीं हो सकी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुजफ्फरपुर में हो रहा रखरखाव
यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए अब इस ट्रेन का रूट विस्तार हैदराबाद से चेरलापल्ली तक किया गया है. इस ट्रेन का रखरखाव मुजफ्फरपुर कोचिंग डिपो द्वारा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Park in Bihar: निखर जाएगी इस शहर की खूबसूरती, तीन पार्कों का निर्माण और तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
