पानापुर में कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर के घर पर एनआइए का रेड, मोबाइल जब्त
NIA raids the house of notorious criminal Golu Thakur
: एनआइए ने गोलू ठाकुर के घर के चप्पे- चप्पे की तलाशी लिया
: गोलू ठाकुर के एक करीबी मित्र के घर पर भी की गयी छापेमारी: पांच घंटे तक गोलू ठाकुर के आधा दर्जन ठिकानों पर चला अभियानसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
पानापुर करियात थानाक्षेत्र के अररा गांव निवासी कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर के घर पर गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने छापेमारी की है. सुबह पांच बजे दर्जनों गाड़ियों से एनआइए की 50 से अधिक सदस्यों के साथ एनआइए के अधिकारियों ने गोलू ठाकुर के घर पर धावा बोला . उसके घर के कोने- कोने की तलाशी ली गयी. बताया जाता है कि एनआइए ने पांच घंटे से अधिक समय तक गोलू ठाकुर व उसके एक करीबी मित्र के घर समेत चार ठिकाने पर रेड की. चर्चा है कि एनआइए को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलू ठाकुर अपने घर के अंदर अत्याधुनिक हथियार छिपा कर रखा हुआ है. इसको लेकर यह रेड की गयी है. एनआइए के अधिकारियों ने गोलू ठाकुर व उसके भाई से घंटों पूछताछ की. कहा यह भी जा रहा है कि इस दौरान एजेंसी ने गोलू ठाकुर से 2024 में जिले के फकुली थाना क्षेत्र से एके-47 के बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किये गए हथियार तस्कर विकास से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की गयी है. हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामान या हथियार नहीं बरामद हुआ. लेकिन, एनआइए की टीम गोलू ठाकुर व उसके करीबी समेत चार से अधिक मोबाइल जब्त करके अपने साथ ले गयी है. हालांकि, एनआइए की ओर से कुछ भी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गयी है. जानकारी के अनुसार, एनआइए की टीम गुरुवार की सुबह अचानक गोलू ठाकुर के घर पर पहुंची. बताया जाता है कि गोलू ठाकुर उस समय अपने आवास पर ही था. एनआइए के अधिकारियों ने उसके घर के सभी कमरों, बाथरूम, किचन, पूजा रूम, सीढ़ी रूम में जाकर चप्पे- चप्पे की तलाशी लिया. घर के कुछ दूर पर बने एक झोपड़ी में भी तलाशी किया. आसपास की झाड़ियों में भी सर्च किया गया. इसके बाद उसके घर से दूर जोरिगामा विश्वनाथपुर निवासी उसके एक करीबी मित्र के यहां भी छापेमारी किया गया है. एनआइए की रेड के बाद से जिले में अपराधियों व आर्म्स सप्लायरों के बीच में हड़कंप मच गयी है.: अत्याधुनिक हथियार सप्लाई के नेटवर्क को खंगाल रही एनआइए
फकुली थाना क्षेत्र के मलकौली से एके – 47 बरामदगी के बाद से एनआइए की टीम लगातार मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में अत्याधुनिक हथियार सप्लाई के इस अंतराष्ट्रीय नेटवर्क को ट्रेस करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार की अहले सुबह मुजफ्फरपुर, वैशाली और मोतिहारी में एक साथ छापेमारी की गयी है. तीनों जगह जिनके यहां छापेमारी की गयी है उनका पुराना आपराधिक इतिहास है, और पूर्व में आर्म्स तस्करी से जुड़ाव रहा है.: एके- 47 बरामदगी में चारों आरोपियों पर चलेगा मुकदमा
फकुली थाना के मनकौनी गांव के ढोढ़ी पुल के पास से पिछले साल एके-47, मैगजीन व कारतूस जब्ती के मामले में चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा चलाने का आदेश केंद्रीय गृह विभाग ने दे दिया है. इनमें मनकौनी गांव का देवमनी राय उर्फ अनीश, जैतपुर थाना के पोखरैरा गांव निवासी विकास कुमार, वैशाली जिला के अंजानपीर गांव का सत्यम कुमार व नागालैंड का आर्म्स सप्लायर अहमद अंसारी शामिल है. एनआइए ने बीते आठ मई को चारों आरोपियों के खिलाफ पटना विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.सात मई को स्टेशन रोड से बरामद हुआ था एके – 47 का बट व लेंस
बिहार एसटीएफ व डीआइयू की टीम ने सात मई 2024 को स्टेशन रोड में छापेमारी की थी. वहां जैतपुर थाना के पोखरैरा के विकास कुमार और वैशाली जिला के अंजानपीर वार्ड नंबर चार के सत्यम कुमार को एके- 47 राइफल के बट व लेंस के साथ गिरफ्तार किया था. विकास से पूछताछ की गयी थी तो उसने बताया कि कुढ़नी प्रखंड के फकुली थाना मलकौनी के देवमणि राय उर्फ अनीश ने रखने के लिए दिया है. दोनों के निशानदेही पर फकुली थाना के ढोढ़ी पुल के पास आये और देवमणि राय उर्फ अनीश के घर पर छापेमारी की गयी. उसको गिरफ्तार कर एके 47 के बारे में पूछताछ की गयी थी. फिर, उसने बताया कि मलकौनी रोड स्थित मरघटिया के पास पुल के नीचे छिपाकर रखे हुआ है. वहां से एके – 47 बरामद किया गया. फिर उसके बट व लेंस को लगाया गया तो उसी हथियार का था.:: विकास ने किया था अहमद अंसारी के नाम का खुलासा
पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में विकास ने बताया था कि वह दीमापुर में रहने वाले बिहार के गोपालगंज के गैराज संचालक अहमद अंसारी से एके- 47 सात लाख रुपये में खरीद कर लाया था. इसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने एक माह से अधिक समय तक दीमापुर में कैंप करके अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान एके- 47 बरामदगी को लेकर कई अहम जानकारी दी थी.– एनआइए ने पांच अगस्त 2024 को दर्ज किया था मामला
एके 47 बरामदगी के मामले में एनआइए ने पांच अगस्त 2024 को मामला दर्ज किया था. इसमें फकुली थाना में जिला पुलिस की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को आधार बनाया था. कांड के चारों अभियुक्त विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और गोपालगंज के अहमद अंसारी के खिलाफ एनआइए की जांच फिलहाल जारी है.:: देवमणि के घर पर एनआइए दो बार कर चुकी है छापेमारी
एनआइए की टीम अब तक दो बार फकुली थाना के मलकौनी गांव स्थित देवमणि राय उर्फ अनीस के घर पर छापेमारी कर चुकी है. इस दौरान मोटी रकम भी बरामद हुआ था. एनआइए देवमनी राय से जुड़े कई लोगों को नोटिस देकर पूछताछ कर चुकी है. एनआइए अत्याधुनिक हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क को बारीकी से खंगाल रही है. इससे जुड़े अन्य शातिरों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
