एनजीटी सख्त : अब ग्रीन कवर कर रौतनिया तक होगी कूड़े की ढुलाई
एनजीटी सख्त : अब ग्रीन कवर कर रौतनिया तक होगी कूड़े की ढुलाई
::: मड़वन के रौतनिया में है नगर निगम का डंपिंग स्थल
::: एनजीटी के पर्यावरण मानकों के तहत नगर निगम को मिला है कार्रवाई करने का आदेश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के सख्त निर्देशों के बाद मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर से डंपिंग स्थल तक कूड़े की ढुलाई के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने और रास्ते में गंदगी फैलने से रोकने के लिए निगम ने अब कूड़े की ढुलाई के लिए उपयोग होने वाले वाहनों, जैसे ट्रैक्टर और टिपर को ””ग्रीन कवर”” से ढकने का आदेश जारी किया है. हालांकि, निगम के पास पर्याप्त ग्रीन कवर सेट उपलब्ध नहीं है. नगर निगम द्वारा जारी इस आदेश का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कूड़े के कण या बदबू हवा में न फैले और शहर की सड़कों पर गंदगी न हो. नगर निगम के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों से इकट्ठा किये गये कूड़े को मड़वन के रौतनिया स्थित डंपिंग स्थल तक ले जाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कूड़े की ढुलाई करने वाले सभी वाहनों (ट्रैक्टर, टिपर आदि) को कूड़े को पूरी तरह से ढकने के लिए हरे रंग के तिरपाल (ग्रीन कवर) का उपयोग करना अनिवार्य होगा. यह आदेश एनजीटी के पर्यावरण मानकों के तहत जारी किया गया है, ताकि ढुलाई के दौरान कूड़ा सड़क पर न गिरे और धूल या बदबू से वायु प्रदूषण न हो. निगम ने संबंधित अधिकारियों और चालकों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से इसका पालन शुरू करें, अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
