एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशी ने एक-दूसरे को हाथ मिलाकर दी बधाई
एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशी ने एक-दूसरे को हाथ मिलाकर दी बधाई
::: नॉमिनेशन स्थल पर निकलते और प्रवेश करते दोनों हो गये थे आमने-सामने, दिखा सौहार्दपूर्ण नजारा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर नॉमिनेशन के दौरान एक ऐसा सौहार्दपूर्ण नजारा देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया. महागठबंधन और एनडीए के धुर-विरोधी प्रत्याशी नॉमिनेशन स्थल पर अचानक आमने-सामने आ गये, लेकिन राजनीतिक तल्खी दिखाने के बजाय दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी. यह घटना तब हुई जब एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार स्मार्ट सिटी की आईसीसीसी बिल्डिंग से अपना नॉमिनेशन दाखिल करके बाहर निकल रहे थे. ठीक उसी समय महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी नॉमिनेशन के लिए अंदर प्रवेश कर रहे थे. एक ही पल में, दोनों प्रमुख गठबंधनों के प्रत्याशी एक-दूसरे के सामने आ गये. यह अप्रत्याशित मुलाकात राजनीति में अक्सर दिखने वाली कटुता से बिल्कुल अलग थी. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया. शुभकामनाएं दीं. इस सकारात्मक पहल को देखकर नॉमिनेशन स्थल पर मौजूद चुनाव कर्मी भी भौंचक रह गये. दिन भर यह घटना नॉमिनेशन केंद्र पर चर्चा का केंद्र बनी रही. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने गठबंधन के लिए मुजफ्फरपुर के विकास के नाम पर लोगों से समर्थन मांगा. साथ ही, दोनों ने अपनी ऐतिहासिक जीत का दावा किया. शहर में अब तक अधूरे रहे कार्यों को पूरा करने का संकल्प जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
