नीतीश 20 साल से सीएम फिर क्यों नालंदा व विक्रमशिला विवि आइसोलेशन में

Nalanda and Vikramshila universities in isolation

By KUMAR GAURAV | May 14, 2025 7:17 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार के सीएम की कुर्सी पर 20 साल से बैठे नीतीश कुमार शिक्षा की अलख जगाने का दावा करते हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का यह तीसरा टर्म केंद्र में है. फिर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नालंदा व विक्रमशिला जैसे विवि की शैक्षणिक व्यवस्था आज बिहार में आईसोलेशन में क्यों पड़ी हुई है. यह बातें जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान में बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए झारखंड यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के कॉर्डिनेटर अभिजीत राज ने कही. उन्होंने कहा कि गुरुवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तावित छात्र न्याय संवाद के तहत छात्र से जातिगत न्याय, रिजर्वेशन बैरिकेट तोड़ने के संबंध में और गठबंधन की सरकार में मुफ्त शिक्षा को पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल किये जाने के संबंध मे चर्चा करेगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा गुरुवार को छात्र न्याय संवाद के तहत पूर्वाह्न दस बजे छाता चौक दामुचौक रोड मे बिहारी बाय नेचर बैंक्वेट हॉल में छत्तीसगढ विधायक संदीप साहु और अपराह्न एक बजे कर्पूरी ठाकुर छात्रावास सिंकदरपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वर्तमान उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास छात्रों के साथ संवाद स्थापित करेंगे. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता समीर कुमार, अब्दुल वारिस सद्दाम, मिथलेश राम आदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है