नगर निगम : जलापूर्ति योजना : लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड
नगर निगम : जलापूर्ति योजना : लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड
::: शहर में जलापूर्ति योजनाओं में देरी पर महापौर हुईं सख्त, दिये कार्रवाई के आदेश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में जलापूर्ति की लंबित योजनाओं को लेकर महापौर निर्मला साहू ने कड़ा रुख अपनाया है. नगर निगम बोर्ड की बैठक में उठे सवालों के बाद गुरुवार को उन्होंने जलापूर्ति से जुड़ी सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की. इस दौरान महापौर ने वार्ड नंबर 26, 29 और 48 में पिछले तीन साल से अटकी परियोजनाओं पर नाराजगी जताई. महापौर ने अधिकारियों से पूछा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अब तक सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई. उन्होंने तुरंत ऐसे ठेकेदारों की पहचान कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने का आदेश दिया. महापौर का कहना है कि शहर में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. महापौर की सख्ती ठेकेदारों के लिए एक चेतावनी है जो समय पर काम पूरा नहीं करते, जिससे आम जनता को परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
