शतरंज में मुजफ्फरपुर के अभिषेक को तीसरा स्थान

शतरंज में मुजफ्फरपुर के अभिषेक को तीसरा स्थान

By KUMAR GAURAV | April 27, 2025 7:51 PM

दीपक 15

मुजफ्फरपुर.

नालंदा शतरंज अकादमी के द्वारा बिहार शरीफ के कारगिल चौक के होटल में बिहार स्टेट ओपेन शतरंज प्रतियोगिता हुई. इसमें मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू तीसरे स्थान पर रहे. उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष सह अखिल बिहार शतरंज संघ के मानद सचिव धर्मेंद्र ने किया. पुरस्कार वितरण समारोह जिला परिषद सदस्य नविता सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता में आधा दर्जन से ऊपर जिलों के 108 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता सात चक्रों में आयोजित की गयी. इसमें अभिषेक सोनू ने छह जीत के साथ छह अंक हासिल किये. अभिषेक ने प्रतियोगिता में छपरा के मो जैफ हुसैन, जमुई के हर्षित राज, नालंदा के चंद्र शेखर, बिहारशरीफ के अजय, आयुष, आर्यन राज को हराया जबकि बेगूसराय के अनिकेत रंजन से हार का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है