शिक्षक व व्यवसायी के घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी, डॉग स्क्वायड भी नहीं लगा सका सुराग

मुजफ्फरपुर में 30 मीटर के अंदर दो मकानों में चोरी की घटना हुई है. इस बार चोरों ने एक शिक्षक व व्यवसायी के घर से 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है.

By Anand Shekhar | April 12, 2024 9:22 PM

Muzaffarpur news: मुजफ्फरपुर शहर के आमगोला स्थित पड़ाव पोखर लेन नंबर एक में चोरों ने शिक्षक व व्यवसायी के घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस को शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिली. थानेदार मनोज कुमार साह, अपर थानेदार दारोगा राजबल्लभ प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की है. इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर भी जांच करायी गयी है. हालांकि, घटना में देर शाम तक किसी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

10 लाख की संपत्ति चोरी

चोरों ने शिक्षक रोहित कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर नकदी, आभूषण , बर्तन सहित सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली. वह मृत प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के चचेरा भाई बताये जा रहे हैं. वहीं, व्यवसायी रवि रंजन के घर से चोरों ने 1.55 लाख सहित तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

घटना को लेकर गृह स्वामियों ने शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिक्षक रोहित कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह मूल रूप से औराई थाना के शाही मीनापुर गांव निवासी है. घर में ताला बंद कर वे गुरुवार को कृषि कार्य के लिए पैतृक गांव गए थे. शुक्रवार की सुबह उनके घर काम करने वाली नौकरानी पहुंची. उसने उन्हें कॉल कर चोरी की जानकारी दी.

शिक्षक पड़ाव पोखर स्थित घर पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा था. घर के कमरों में रखा सामान गायब था. शिक्षक ने बताया कि घर से चोरों ने 35 हजार नकद, जेवरात, बर्तन, एलईडी टीवी, कपड़ा आदि सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली थी.

बेटे की नींद खुली, तो चोर ने दी चाकू मारने की धमकी 

मोबिल व्यवसायी रवि रंजन ने बताया कि उनकी मां एएनएम है. पिता विमल किशोर सिंह पोस्टमास्टर से रिटायर्ड है. बीती रात चोर फर्स्ट फ्लोर से चढ़कर उनके घर में दाखिल हुआ. इस दौरान परिवार के सदस्य सो रहे थे. कमरे में चोरी करने के दौरान उसके पुत्र की नींद खुली वह पूछा कि आप कौन है तो चोर ने उसको चाकू दिखाकर धमकाते हुए कहा कि चुपचाप सो जाओ. नहीं तो जान मार देंगे. चोरों ने उनके कमरे से एक सरकारी टैब, एक उसकी भांजी का टैब ,मोबाइल, स्मार्ट वॉच और कार्यालय से एक लाख 55 हजार समेत तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. करीब एक घंटे तक चोर ने कमरा और ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

30 मीटर के अंदर में दो चोरी की वारदात से मोहल्लावासियों में आक्रोश

माड़ीपुर पड़ाव पोखर लेन नंबर एक में 30 मीटर के अंदर में दो मकानों में हुई चोरी की घटना के बाद से मोहल्लेवासियों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि पुलिस नियमित गश्ती नहीं करती है. स्मैकियर व बदमाश रात्रि में रेलवे ट्रैक पार करके आते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश को भी झेलना पड़ा . लोगों की मांग पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड गली मोहल्ले से लेकर रेलवे लाइन तक गयी. हालांकि कुछ भी सामान बरामद नहीं हो सका. थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस छानबीन कर रही है.

Also Read : घूम-घूमकर लोगों से मांगता रहा पैसे, नहीं देने पर 3 राहगीरों को घोंपा चाकू

Next Article

Exit mobile version