शास्त्रीय गायक पं.पलुस्कर की जयंती पर संगीत गोष्ठी

शास्त्रीय गायक पं.पलुस्कर की जयंती पर संगीत गोष्ठी

By Vinay Kumar | May 19, 2025 9:27 PM

मुजफ्फरपुर. कला-भारती ने सोमवार को शास्त्रीय संगीतकार पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर की जयंती पर संगीत गोष्ठी का आयोजन किया. इस मौके पर संगीतकार डॉ कृष्ण कुमार सिन्हा ने राग वागेश्वरी कानड़ा और राग श्री को प्रस्तुत किया. समृद्धि सिन्हा और आन्या सिन्हा ने उनकी लोकप्रिय रचना जब जानकी नाथ सहाय करें और दुमुकि चलत रामचंद्र प्रस्तुत कर भक्ति रस से सराबोर कर दिया. वक्ताओं ने पं पलुस्कर की भावपूर्ण गायकी और मधुर स्वर की चर्चा करते हुए उन्हें सर्वोत्तम गायक बताया. तबले पर संगत अमित रंजन, हारमोनियम पर नीरज और तानपूरे पर डॉ आस्था ने की. इस मौके पर डॉ प्रमोद, डॉ नरेंद्र सिंह, सुलेखा सिन्हा, गुडुल कुमार, डॉ रामप्रवेश सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है