नगर निगम कार्यालय का भवन होगा हेरिटेज भवन, प्रस्ताव पारित

नगर निगम कार्यालय का भवन होगा हेरिटेज भवन, प्रस्ताव पारित

By PRASHANT KUMAR | April 19, 2025 10:21 PM

– नव निर्मित भवन के आगे नक्शा करना होगा डिस्प्ले नहीं तो भारी जुर्माना

– निगम की खाली जमीन पर पीपीपी मोड में बनेगा मार्केट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक मेयर निर्मला देवी की अध्यक्षता में शनिवार को निगम कार्यालय के सभागार में हुई. इसमें एक अहम निर्णय लिया गया कि रविवार से निगम क्षेत्र अंतर्गत जो भी मकान बन रहे हैं, उन्हें अपने नवनिर्मित भवन के आगे बैनर या पोस्टर के माध्यम से नक्शा डिस्प्ले करना होगा. ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मकान का निर्माण निगम से नक्शा पास कराकर नियमानुसार हो रहा है. साथ ही नव निर्मित भवन के चारों ओर हरे रंग का पर्दा से कवर करना होगा ताकि धूलकण आसपास में नहीं फैले. इसका अनुपालन नहीं करने पर नगर निगम प्रशासन अब वैसे लोगों पर सख्ती से जुर्माना लगायेगा. बिना नक्शा पास कराये बन रहे भवनों के निर्माण पर रोक लगेगी. इसको लेकर बैठक में नगर निगम के सभी वार्ड जमादारों एवं अंचल निरीक्षकों को अपने-अपने वार्ड, अंचल में बन रहे मकानों की सूची नाम पता के साथ उपलब्घ कराने को कहा गया है. नगर निगम प्रशासन अपनी खाली जमीन पर पीपीपी मोड में माल-मार्केट का निर्माण करायेगा. इसके लिए सख्ती से सभी जगहों से अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा. वहीं मेयर ने नगर निगम कार्यालय भवन को हेरिटेज भवन घोषित करने का प्रस्ताव लाया जिसे समिति ने पास कर दिया. क्योंकि यह भवन अंग्रेज के समय का बनाया हुआ है. इसलिए इसे हेरिटेज भवन घोषित किया जाये. इसके अलावा बैठक में चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण योजना के तहत खुदीराम बोस स्मारक के पास बलिदानी स्मृति दीवार बनाने का निर्णय लिया गया जिस पर सात शहीदों की आकृति प्रदर्शित होगी. मोतीझील पुल के ऊपर तिराहे पर बाबा गरीब नाथ स्थित बरगद, लक्ष्मी चौक पर लीची, लेप्रोसी मिशन चौक पर लहठी की प्रतिकृति बनाई जाएगी.

शहर में तीन स्थानों पर पिंक टायलेट के निर्माण को मंजूरी दी गई. कल्याणी चौक और स्पीकर चौक पर कल्वर्ट का निर्माण हा ेगा. मेयर ने ने विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिये. वहीं बीते वित्तीय वर्ष की जल नल योजना की जो राशि खर्च नहीं हो सकी उसे नल योजना में सही तरीके से खर्च करने की बात कही गयी. बैठक में नगर आयुक्त विक्रम विरकर, समिति सदस्य राजीव कुमार पंकू, केपी पप्पू, अभिमन्यु कुमार, सुरभि शिखा, उमा पासवान, कन्हैया कुमार, अमीत रंजन सहित निगम के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है