शह व मात के खेल में प्रनीत विजेता बने

Praneet emerged victorious in the game of checkmate.

By KUMAR GAURAV | December 25, 2025 8:30 PM

डी-27

कलमबाग में हुई जिला स्तरीय ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ का स्थापना दिवस मनाया गया. जिला शतरंज संघ के तत्त्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला ब्लिट्ज चेस चैम्पियनशिप कलमबाग चौक स्थित संघ कार्यालय में हुई. ओपन वर्ग में साढ़े पांच अंकों के साथ प्रनीत सिन्हा चैम्पियन बने. पांच अंकों (बकल्स 25 अंक) के साथ राज आर्यन उपविजेता बने. अभिज्ञान मेहता तीसरे, पवन सिंह चौथे, सिद्धार्थ शांडिल्य ने पांचवें स्थान के लिए दावेदारी पक्की की. देवराज छठवें, युवान रमन सातवें, वैभव मिश्र आठवें, यश रमन नौवें व शौर्य राघव दसवें स्थान पर काबिज रहे. निर्णायक मनीष कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम दो स्थान पानेवाले खिलाड़ी 27 व 28 दिसंबर को आदर्श छात्रावास में होनेवाले बिहार स्टेट रैपिड और ब्लिट्ज रेटिंग प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता की शुरुआत सीतामढ़ी जिला शतरंज संघ के सचिव विजय कुमार ने बाजी खेलकर की. जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद ठाकुर, विजय, सुनील कुमार ने प्रतिभागियों को ट्रॉफी व मेडल दिये. एमडीसीए के सचिव हिमांशु, रविशंकर, सुमंत चौधरी, अभिजीत, आरसी दत्ता आदि मौजूद रहे.

::::::::::::::::::::::::

राजीव रंजन बने जिला रैपिड शतरंज के विजेता

मुजफ्फरपुर.

नया टोला स्थित थियोसोफिकल लॉज के सभागार में जिला रैपिड शतरंज प्रतियोगिता हुई. राजीव रंजन 4.5 अंक पाकर विजेता बने. सचिव अभिषेक सोनू ने बताया कि द्वितीय स्थान पर 4.5 अंकों के साथ सुभाष चंद्र सिन्हा व तीसरे, चौथे, पांचवें स्थान पर 4-4 अंकों के साथ क्रमशः शीलभद्र लाभ, आद्या श्री व सौरव आनंद ने जगह बनायी. पुरस्कार वितरण समारोह में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के संस्थापक राजीव सिन्हा, उभय रंजन, अध्यक्ष डॉ विमोहन, सीएचपी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्यामल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव अभिषेक सोनू व कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र दीपू ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है