3000 मीटर रेस में गौरव व रंजू अव्वल
Gaurav and Ranju top the 3000 meter race
डी-29 सांसद खेल महोत्सव का समापन, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने दिये पुरस्कार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स व खेल भवन में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन हुआ. खेल की शुरुआत से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के तस्वीर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी व अन्य अतिथियों ने पुष्पांजलि दी. इसके बाद खेलों की शुरुआत हुई. 3000 मीटर रेस के पुरुष वर्ग में गौरव कुमार अव्वल आये. पंकज कुमार द्वितीय और टुडू को तृतीय स्थान के लिए संतोष करना पड़ा. बालक वर्ग में प्रथम मो फैजान रहे. द्वितीय ऋषि और मो इस्लाम तृतीय स्थान पर रहे. बालिका अंडर-18 वर्ग में पूजा प्रथम रहीं. द्वितीय प्रज्ञा झा, व तृतीय रिया थीं. महिलाओं में रंजू प्रथम स्थान पर रहीं. आशा ने दूसरे व नीलम ने तीसरे स्थान के लिए बाजी मारी. पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को वर्चुअली संबोधित किया. इसके बाद आठ खेलों के 380 विजेता व उपविजेताओं को डॉ राजभूषण चौधरी, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक बेबी, शशि रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक, मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर मोनालिसा ने मेडल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह डीएसओ राजेंद्र कुमार ने किया. मंच संचालन शिक्षक करुणेश कुमार ने किया. मौके पर रामकुमार शर्मा, मुकेश, अजय ठाकुर, मनोज सिंह, राजीव, श्वेताब खान, सुभाष, समरेश, कुंदन राज, लालाबाबू सिंह, परवीन वर्मा, अंकुश कुमार की अहम भूमिका रही. मौके पर लोजपा नेता चुलबुल शाही, भाजपा के अरविंद, नवीन निषाद, राजीव, आशीष राम, नंदकिशोर यादव, संजीत साहनी, जयनंदन सहनी, विश्वजीत सहनी, विक्रम चौधरी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
