सख्ती : लंबित विकास कार्यों पर नगर आयुक्त हुए नाराज, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

Municipal commissioner gets angry

By Devesh Kumar | November 20, 2025 9:13 PM

:::

पब्लिक और जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायतों के बाद एक्शन, इंजीनियरों को भौतिक सत्यापन का निर्देश

वरीय

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में पूर्व में जारी किये गये कार्यादेशों के अंतर्गत लंबित कार्यों को लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सख्त रुख अपनाया है. पब्लिक और जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने सभी कनीय और सहायक अभियंताओं को 24 घंटे के भीतर विस्तृत प्रगति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. कहा है कि पूर्व में निर्गत विभिन्न कार्यादेशों/योजनाओं को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. शिकायतें यह हैं कि संवेदकों द्वारा संबंधित कार्यों का कार्यारंभ अब तक नहीं किया गया है. इस अनावश्यक विलंब के फलस्वरूप आमजनों को उक्त योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. 24 घंटे में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. इसकी जिम्मेदारी कनीय एवं सहायक अभियंताओं को मिली है. निगम प्रशासन का यह सख्त कदम दर्शाता है कि नगर निगम अब विकास कार्यों में हो रही सुस्ती को लेकर गंभीर है और जल्द ही लंबित परियोजनाओं पर संवेदकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है