गरीबी से मजबूर मां ने नवजात को 50 हजार में बेचा, फिर जागी ममता और थाने में गुहार लगाई
Mother forced by poverty sold her newborn for 50 thousand rupees
: नगर थाने में महिला ने बेटा दिलाने की लगायी गुहार : डायल 112 की टीम महिला को बच्चा वापस दिलवाया : जवाहरलाल रोड के बड़े व्यवसायी के घर का है मामला : कारोबारी कहा वह निशंतान है, मेड ने मर्जी से दिया अपना बेटा संवाददाता, मुजफ्फरपुर रिश्तों के बदलते स्वरूप और मानवीय मजबूरियों को उजागर करने वाला एक बेहद संवेदनशील मामला शहर जवाहरलाल रोड से सामने आया है. यहां एक मां ने गरीबी और तंगी से परेशान होकर अपने एक माह के कलेजे के टुकड़े, अपने नवजात बेटे को 50 हजार रुपये में एक व्यवसायी को बेच दिया. महिला उसी के घर में चौका- बर्तन करती थी. लेकिन, कुछ ही दिनों में जब ये पैसे खत्म हुए तो उस मां की ममता जाग उठी और वह अपने बच्चे को वापस पाने के लिए नगर थाने पहुंच गई. यह हैरान करने वाली घटना एक बड़े व्यवसायी के घर से जुड़ी है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पैसों की किल्लत की वजह से यह कदम उठाया था. लेकिन, अपनी गलती का एहसास होते ही वह बेचैन हो गई और बेटे को वापस पाने के लिए नगर थाना में गुहार लगाई. सूचना मिलते ही, थानेदार शरत कुमार ने डायल 112 की टीम को जवाहरलाल रोड स्थित व्यवसायी के घर पर भेजा. वहां व्यवसायी महिला ने बताया कि वह निःसंतान हैं और इस महिला ने अपनी मर्जी से उन्हें बच्चा दिया था. उनका कहना था कि उन्होंने बच्चे को गोद लिया था और उसका पूरा ध्यान रख रही थीं. बच्चे की मां उसके यहां काफी दिनों से काम करती थी. उसको पहले से कई बच्चा है. एक माह पहले उसके घर में ही रहकर उसने बच्चे को जन्म दिया था. महिला बोली थी कि पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और उन्हें समझाने की कोशिश की. घंटों की बातचीत और भावनात्मक अपील के बाद, व्यवसायी महिला ने आखिरकार अपनी दरियादिली दिखाई और बच्चे को उसकी असली माँ को लौटाने का फैसला किया. जैसे ही बच्चे को उसकी मां की गोद में दिया गया, उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. महिला गोद में बच्चे को लेकर थाने पहुंची. वहां थानेदार को बतायी कि उसका बेटा मिल गया है, उसको कोई केस नहीं करना है. फिर, बच्चे को गोद में लेकर निकल गयी. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि एक महिला थाने में आकर एक माह के बच्चा को मालिक द्वारा जबरन रखने की शिकायत दी. जांच में पुलिस पहुंची तो पता चला कि महिला ने अपनी मर्जी से बच्चा दी है. फिर, उसका बच्चा दिलवा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
