शहर में बनेंगे 290 से अधिक नये शौचालय और यूरिनल सीटें

More than 290 new toilets and urinal

By Devesh Kumar | December 5, 2025 10:04 PM

::: भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए आधुनिक सार्वजनिक, कम्युनिटी और पिंक टॉयलेट का होगा निर्माण; नगर आयुक्त बोले- गुणवत्ता और समयबद्धता प्राथमिकता

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर की स्वच्छता सुविधाओं को आधुनिक और सुलभ बनाने की दिशा में मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. निगम ने विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय, कम्युनिटी टॉयलेट, पिंक टॉयलेट, एस्पिरेशनल टॉयलेट और यूरिनल इकाइयों के निर्माण के लिए लगभग 3.87 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली दोबारा निविदा जारी की है. यह परियोजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के स्वच्छता ढांचे को मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा बढ़ावा मानी जा रही है. इस परियोजना के तहत 290 से अधिक नई सीट क्षमता वाली स्वच्छता इकाइयों का निर्माण किया जायेगा. इच्छुक ठेकेदारों के लिए निविदा दस्तावेज 10 दिसंबर से उपलब्ध होगा, जबकि टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर को दोपहर 03 बजे निर्धारित की गई है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि मुजफ्फरपुर में स्वच्छता ढांचे को आधुनिक और उपयोगी बनाना हमारा निरंतर प्रयास है. लगभग चार करोड़ की यह परियोजना शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित और सुलभ सुविधा प्रदान करेगी, विशेषकर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट. बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने से मुजफ्फरपुर को ओपन डेफिकेशन फ्री यानी ओडीएफ घोषित करने और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता के स्तर को काफी ऊपर उठाने में मदद मिलेगी.

निर्माण कार्यों का विवरण और लागत

कार्य का नामसीट क्षमताअनुमानित राशि (रुपये में)

सार्वजनिक शौचालय निर्माण90 सीट1,71,67,500कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण70 सीट1,33,52,500यूरिनल निर्माण116 सीट42,92,000डिलक्स टॉयलेट (6 1 सीट 02 स्थान)14 सीट45,92,000डिलक्स शौचालय (4 सीट 01 स्थान)4 सीट15,43,0006 1 पिंक टॉयलेट निर्माण (01 स्थान)7 सीट17,52,000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है