पीएचसी में जनसंख्या नियंत्रण के बताये उपाय

Measures for population control in PHC

By Kumar Dipu | July 16, 2025 8:37 PM

मुजफ्फरपुर.

पीएचसी में जनसंख्या स्थिरता परिवार नियोजन पखवाड़ा आयोजित किया गया. इसके साथ ही मेला भी लगा, जहां दंपतियों को परिवार नियोजन किट दिया गया. ओपीडी में आने वाले मरीजों को जनसंख्या स्थिरता के बारे में जानकारी दी. महिलाओं को जानकारी दी गई कि परिवार नियोजन के उपायाें में अंतरा, छाया, कॉपर टी व पैच का इस्तेमाल कर सकती हैं. इधर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हौली के प्रांगण में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वास्थ्य मेला भी लगा. इसमें नव दंपतियाें को परिवार नियोजन की सामग्री दी गयी. 80 दंपती को परामर्श दिये गये. परिवार नियोजन का साधन उपलब्ध कराया गया. स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने रिबन काट कर किया. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ स्वाति शेखर, डॉ प्रगति राज, दीपक, सरफराजउदीन, अनुपमा, भावना, गौरव व आशा बहन ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है