वंदे भारत, सप्तक्रांति सहित कई ट्रेनें घंटों लेट, यात्री बेहाल

Many trains including Vande Bharat and Saptkranti

By LALITANSOO | November 28, 2025 7:35 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

परिचालन संबंधी कारणों से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार को ट्रेनों की लेटलतीफी चरम पर रही. नियमित और क्लोन ट्रेनों के साथ-साथ वंदे भारत एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को गाड़ी संख्या 26301 जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह में ही 2 घंटे लेट मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. वहीं, लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों का हाल और भी खराब रहा. गाड़ी 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस शुक्रवार की देर रात तक 15 घंटे से अधिक लेट होकर मुजफ्फरपुर पहुंची. यह ट्रेन रि-सिड्यूल होने के कारण गोंडा से गोरखपुर तक डायवर्ट की गई थी. क्लोन ट्रेनों की स्थिति भी चिंताजनक बनी रही. 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल करीब 17 घंटे लेट चल रही है, जबकि दिल्ली जाने वाली 02569 भी शुक्रवार को 4 घंटे लेट होकर मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके अलावा, 02563 और 02564 जैसी अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है