ठंड और कोहरे का कहर: गरीब रथ समेत कई ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान
Many trains including Garib Rath are delayed for hours
— मुजफ्फरपुर जंक्शन पर देर रात तक इंतजार करने को मजबूर हुए यात्री, क्लोन एक्सप्रेस 14 घंटे विलंब
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को गाड़ी संख्या-12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस को पहले ही करीब ढाई घंटे रि-सिड्यूल कर दिया गया था. इसके बावजूद, यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से चार घंटे से अधिक विलंब से चलकर सोमवार की देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. ठंड के मौसम में यात्रियों को स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. दूसरी ओर, नयी दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02570 क्लोन एक्सप्रेस की स्थिति और भी बदहाल रही. यह ट्रेन 14 घंटे विलंब से चलकर देर रात जंक्शन पर पहुंची. मुजफ्फरपुर जंक्शन से औराई, सरैया और सीतामढ़ी की ओर जाने वाले यात्रियों को इस अत्यधिक विलंब के कारण रात में गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाल के दिनों में क्लोन और स्पेशल श्रेणी की गाड़ियों का परिचालन काफी अनियमित हो गया है, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
