Muzaffarpur Newsमहिला संवाद का आगाज, महिलाओं की सफलता की कहानियां बनेंगी प्रेरणा

राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने व उनकी आवाज को नीतिगत स्तर तक पहुंचाने के मकसद एक अहम कार्यक्रम महिला संवाद का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Kumar | April 18, 2025 8:25 PM

फोटो-दीपक

-राज्य स्तरीय कार्यक्रम पटना में शुरू हुआ

-आला अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में जुड़े

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur Newsराज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने व उनकी आवाज को नीतिगत स्तर तक पहुंचाने के मकसद एक अहम कार्यक्रम महिला संवाद का शुभारंभ किया गया. ग्रामीण विकास विभाग, जीविका के तत्त्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम पटना में हुआ. यहां से डीएम सुब्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. जिले में 3507 ग्राम संगठन स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य लक्ष्य महिलाओं को स्थानीय स्तर पर व्यापक मंच व अवसर प्रदान करना है. ताकि वे अपने अनुभव, परामर्श व विचारों को खुलकर रख सकें. इससे उनकी जरूरतों के अनुसार सरकारी नीतियों में आवश्यक अनुरूप बदलाव किये जा सकें.

अनुप्रेरक उदाहरण बताये गये

अधिकारियों ने उन महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उठाकर जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है और समाज में अनुकरणीय उदाहरण स्थापित की है. महिला संवाद ऐसी ही महिलाओं के संघर्ष और सफलता की कहानियों को उन्हीं की जुबानी सुनाने का एक सुगम व विस्तृत मंच प्रदान करेगा, जिससे अन्य महिलाओं के लिए भी सफलता के नए रास्ते खुलेंगे.

प्रयास ज्यादा महिलाओं हों लाभान्वित

महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं के हितों व अधिकारों की सुरक्षा, संरक्षण व संवर्धन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जायेगी, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं योजनाओं का लाभ लें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, सीएस डॉ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार/अभिजीत चौधरी, डीटीओ कुमार सत्येंद्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है