लॉ की परीक्षा पर संकट, कॉलेजों ने विवि को नहीं सौंपा छात्रों का डिटेल

लॉ की परीक्षा पर संकट, कॉलेजों ने विवि को नहीं सौंपा छात्रों का डिटेल

By LALITANSOO | November 16, 2025 8:46 PM

:: परीक्षा कैलेंडर के अनुसार लॉ की परीक्षाएं 25 नवंबर से प्रस्तावित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

लॉ (विधि) प्रवेश परीक्षा में शामिल न होने और मेरिट सूची में स्थान न बनाने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों के नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. इस विवाद के कारण सत्र 2024-25 में एलएलबी और प्री-लॉ कोर्स में नामांकित छात्रों की परीक्षा पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, लॉ की परीक्षाएं 25 नवंबर से प्रस्तावित हैं, लेकिन निर्धारित समय पर इसे शुरू कर पाना अब लगभग असंभव है. विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों पंजीकृत छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने और कॉलेजों को 8 नवंबर तक परीक्षा विभाग में शुल्क सहित विस्तृत सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.

एक भी कॉलेज ने नहीं दिया विवरण

सूत्रों के अनुसार, एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी एक भी कॉलेज ने छात्रों का विवरण और परीक्षा शुल्क का साक्ष्य विश्वविद्यालय को नहीं सौंपा है. इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि कॉलेज लगातार उन सैकड़ों छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नाम दर्ज करने की मांग कर रहे हैं, जिनका नामांकन मेरिट लिस्ट में नहीं आने या प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने के बावजूद लिया गया था. कॉलेज एक ही साथ सभी छात्रों (मेरिट और गैर-मेरिट) का परीक्षा फॉर्म विवरण विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना चाहते हैं. इस कारण पूरी प्रक्रिया रुकी हुई है. जब तक विश्वविद्यालय लॉ कोर्स में हुए गैर-मानक नामांकनों पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करता, तब तक हजारों मेरिटधारी छात्रों को परीक्षा की तारीख के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

विश्वविद्यालय की ओर से अब तक ऐसी छात्राें के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरे जाने पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. इस गतिरोध के बीच मेरिट के आधार पर एडमिशन पाने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा भी अधर में लटक गई है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कमार ने इस संबंध में पुष्टि करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने का निर्देश जारी कर दिया गया था, लेकिन अब तक किसी भी कॉलेज ने परीक्षा शुल्क और छात्रों का विस्तृत विवरण जमा नहीं किया है. कॉलेजों के विवरण सौंपे बिना परीक्षा की तैयारी आगे नहीं बढ़ाई जा सकती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है