कुढ़नी उपचुनाव : छह प्रतिशत कम हुआ मतदान, 57.9 प्रतिशत मतदाताओं ने ही डाले वोट

कुढ़नी सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव में 57.9 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2020 में इस विधानसभा क्षेत्र में 64.19 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. पिछले आम चुनाव की तुलना में इस बार यहां करीब छह प्रतिशत कम मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2022 8:33 PM

पटना. बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव में 57.9 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2020 में इस विधानसभा क्षेत्र में 64.19 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. पिछले आम चुनाव की तुलना में इस बार यहां करीब छह प्रतिशत कम मतदान हुआ.

मतदान के दौरान कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. मतदान के दौरान कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसकी जांच करायी गयी और एक भी शिकायत सही नहीं मिली. मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में तुर्की ओपी में शिकायत दर्ज करायी गयी जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.

एक भी महिला प्रत्याशी नहीं थी

कुढ़नी में कुल 13 प्रत्याशी थे जिसमें एक भी महिला प्रत्याशी नहीं थी. मतदान विधानसभा के 320 बूथों पर कराया गया. इसमें कुल 447 कंट्रोल यूनिट और 446 बैलेट यूनिट के अलावा 476 वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया गया. इसमें दो कंट्रोल यूनिट और पांच वीवीपैट मशीन मॉकपोल के दौरान बदले गये जबकि एक वीवीपैट की मशीन मॉकपोल के बाद बदलनी पड़ी.

कुल 962.89 लीटर अवैध शराब जब्त

चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र में एक सामान्य प्रेक्षक, एक एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर , एक पुलिस प्रेक्षक और 72 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गये थे. विधानसभा क्षेत्र में 123 वैसे लोगों ने पोस्टल बैलेट का प्रयोग किया जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मतदान की घोषणा के बाद कुल 962.89 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. इस दौरान मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कुल 154 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version