जेवर चमकाने के बहाने दो महिलाओं से उड़ाये लाखों के गहने

जेवर चमकाने के बहाने दो महिलाओं से उड़ाये लाखों के गहने

By PRASHANT KUMAR | March 28, 2025 12:51 AM

फ़कुली थाना के रजला में दिनदहाड़े ठगों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, कुढ़नी फ़कुली थाना के रजला में दो ठगों ने जेवर चमकाने के नाम पर दो महिलाओं से करीब तीन लाख का गहना ठग लिया. ठगी की ये घटना गुरुवार दोपहर हुई. दोनों ठगों का ग्रामीणों ने पीछा भी किया. लेकिन बाइक से आए दोनों ठग रजला चौक होते हुए मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले. बताया गया कि दोनों ठग बाइक से पहले कपल साह के घर पहुंचे. उनकी पत्नी मुन्नी देवी को घर के अंदर से बाहर बुलाया. बोला कि हमलोग एक कंपनी से आए हैं. पहले पीतल का बर्तन चमकाने का पाउडर बेचने की बात कहीं. फिर जेवर चमकाने के नाम पर महिला के गर्दन से जबरन मंगलसूत्र खोल लिया. मंगलसूत्र को पाउडर से साफ करने लगे. इसी बीच इनके पड़ोसी पारसनाथ साह की पत्नी धर्मशिला देवी भी पहुंच गई. ठग ने इनके गले से सोने की चेन और दोनों कान का टॉप्स खुद खोल लिया. बोला कि दोनों का जेवर तुरंत चमका कर देते हैं. इसी बीच ठग मौका पाकर बाइक स्टार्ट कर तेज रफ्तार से भाग निकले. हालांकि ग्रामीणों के पीछा करने का कोई फायदा नहीं हुआ. पीड़ित मुन्नी देवी ने मंगलसूत्र की कीमत करीब 75 हजार बताई. जबकि धर्मशिला देवी ने मंगलसूत्र और कान के टॉप्स की कीमत करीब 2 लाख 75 हजार बतायी. इसे लेकर कप्पल साह ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है