मुजफ्फरपुर में जीविका दीदियों को मिली नई जिम्मेदारी, मॉनसून सीजन में लगाएंगी 12 लाख पौधे

मुजफ्फरपुर जिले में छह लाख जीविका दीदी हैं. प्रत्येक दीदी मॉनसून के सीजन में दो पौधे लगायेंगी. इसके लिए दीदियों को संकल्प दिलाया गया है.

By Anand Shekhar | June 17, 2024 5:05 AM

पर्यावरण को स्वस्थ बनाने के लिये मॉनसून सीजन में जीविका दीदी मुजफ्फरपुर जिले में 12 लाख पौधे लगायेंगी. इसके लिये वन विभाग से भी सहयोग लिया जायेगा, लेकिन जीविका दीदी खुद से पौधे की खरीदारी करेंगी. प्रत्येक दीदी को दो पौधे खरीद कर लगाने का संकल्प दिलाया गया है. जिले में छह लाख जीविका दीदियां हैं, इस अनुपात से जिले के प्रत्येक गांव में करीब 12 लाख पौधे लगाये जायेंगे.

पौधरोपण का उद्देश् जल जीवन हरियाली को दिशा देना है. साथ ही लोगों को शुद्ध पर्यावरण भी उपलब्ध कराना है. इसके लिये दीदियां तैयारी कर रही हैं. दो-चार दिनों में मॉनसून सीजन शुरू होते ही पौधरोपण का कार्य शुरू हो जायेगा. दीदियां पौधरोपण के साथ ग्रामीणों को पेड़-पौधे का महत्व बतायेगी और पौधों को संरक्षित रखने के लिये जागरूक करेंगी.

फलदार सहित अन्य वृक्षों के लगाये जायेंगे पौधे

गांवों में फलदार पौधे सहित अन्य वृक्षों के पौधे लगाये जायेंगे. जिसमें आम, कटहल, जामुन, आंवला, सागवान, मोहगनी, सहजन, शीशम और बरगद के अलावा अन्य पौधे भी लगाये जायेंगे. जीविका दीदियां पिछले साल जिले में लगाये गये डेढ़ लाख पौधों को भी संरक्षित करेंगी. जीविका की प्रबंधक अनीशा ने बताया कि हमलोगों ने जिले के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये पौधरोपण का संकल्प लिया है.

मॉनसून सीजन में पौधे जल्दी लगते हैं, इसलिये विश्व पर्यावरण दिवस के बजाये हमलोग बारिश के समय पौधरोपण करेंगे. जिले की छह लाख दीदियों को पौधराेपण के लिए कहा गया है. एक दीदी कम से कम दो पौधे लगायेंगी. यदि वे स्वेच्छा से तीन चार पौधे लगायेंगी तो पौधरोपण की संख्या बढ़ जायेगी. हमलोग पौधे लगाने के साथ उसकी देखभाल भी करेंगे. इससे पौधे मृत नहीं होंगे और उनका विकास होगा.

Also Read: बिहार के इस शहर में आधी रात बाद सजती है लीची की मंडी, जुटते हैं नेपाल के कारोबारी