लालू यादव को मिले ‘कैदी रत्न’, जदयू के इस नेता ने मुजफ्फरपुर में कह दी बड़ी बात 

Lalu Yadav: मुजफ्फरपुर के एल.एस. कॉलेज में आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने महागठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को ‘कैदी रत्न’ देने की व्यंग्यपूर्ण मांग करते हुए विपक्षी नेताओं पर तीखे तंज कसे.

By Anshuman Parashar | September 25, 2025 5:21 PM

Lalu Yadav: बिहार में मुजफ्फरपुर के एल.एस. कॉलेज के कृपलानी सभागार में गुरुवार को छात्र जनता दल यूनाइटेड इकाई द्वारा आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम सियासी बयानबाजी का बड़ा मंच साबित हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल हुए जदयू एमएलसी और राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया और विपक्षी दलों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया.

‘जननायक’ उपाधि पर घमासान

नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस और राजद नेताओं ने ‘जननायक’ की उपाधि का गलत इस्तेमाल किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की वेबसाइट पर राहुल गांधी को जननायक कहा गया और उस वक्त लालू प्रसाद भी मौज़ूद थे, लेकिन उन्होंने विरोध नहीं किया. बाद में पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को जननायक बताए जाने पर भी महागठबंधन चुप रहा. नीरज कुमार ने कटाक्ष किया कि “ये लोग जननायक की उपाधि चुराने में लगे हैं.”

अति पिछड़ों की आवाज़ पर जोर

जदयू प्रवक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “जननायक तो केवल एक ही थे और उनका स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता.” उन्होंने विपक्षी नेताओं को ‘महलों के शहजादे’ बताते हुए कहा कि इन्हें न तो सामाजिक जकड़न का अहसास है और न ही गरीबी का दर्द समझ आता है. उन्होंने साफ किया कि अति पिछड़ों की हकमरी अब किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लालू यादव पर तंज

नीरज कुमार ने केंद्र सरकार से व्यंग्य करते हुए मांग की कि “जैसे जननायक को भारत रत्न से सम्मानित किया गया, वैसे ही लालू प्रसाद यादव को कैदी रत्न दे दिया जाए.” उन्होंने कहा कि इसमें जदयू को कोई आपत्ति नहीं है.

NDA की एकजुटता का दावा

इसी दौरान गायघाट में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और पूर्व विधायक महेश्वर राय के पुत्र प्रभात किरण के बीच हाथापाई की खबरों पर भी नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) पूरी तरह एकजुट है. उनका दावा रहा कि 2025 चुनाव में 225 सीट जीतकर फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

Also Read: बिहार के स्कूलों में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी, अटेंडेंस को लेकर आ गया नया फरमान