सामाजिक एकता का संदेश देता है इस्लाम : मौलाना

सामाजिक एकता का संदेश देता है इस्लाम : मौलाना

By PRASHANT KUMAR | April 20, 2025 10:36 PM

औराई. प्रखंड के बभनगावां पश्चिमी गांव में रविवार की संध्या बुजुर्गानेदीन कुतुबे मदीना हजरत जीतवार खां का एक दिवसीय सालाना उर्स कुरान शरीफ की तिलावत से आरंभ किया गया. उर्स में राज्य के विभिन्न स्थानों से अकीदतमंदों का जत्था रविवार को दिनभर पहुंचता रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कमिटी के प्रमुख धर्मगुरु हजरत मौलाना फैयाज अहमद कादरी ने कहा कि इस्लाम धर्म का संदेश सामाजिक बराबरी व अनेकता में एकता का है. राजस्थान से आये मौलाना खालिद अयुब शेरानी ने सामाजिक स्तर पर समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिये शिक्षा पर बल देते हुए हर मशक्कत उठा कर शिक्षा हासिल करने की नसीहत दी. कार्यक्रम का संचालन शायर महबूब गौहर ने किया. शिक्षक मो. शाहिद ने बताया कि उर्स का समापन रविवार की देर रात चादरपोशी व सामुहिक दुआ के उपरांत होगा. उर्स में मुख्य रूप से मौलाना अरशद रजवी, मौलाना हसन रजा, जमील अहमद कादरी, मो. आसिफ इकबाल समेत दर्जनों धार्मिक गुरु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है