इनर व्हील क्लब पुष्पांजलि ने मनाया पदस्थापना दिवस

Inner Wheel Club Pushpanjali celebrated installation day

By Kumar Dipu | July 16, 2025 8:12 PM

माधव-47

मुजफ्फरपुर.

इनर व्हील क्लब पुष्पांजलि का आठवां पदस्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष नामिता प्रियम, उपाध्यक्ष अपर्णा, सचिव मेनका गुप्ता, कोषाध्यक्ष रत्ना सोनी, प्रीति अग्रवाल व पूजा चौधरी ने पदभार ग्रहण किया. मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 325 की सुधा प्रसाद मौजूद थीं. 24-25 की अध्यक्ष ने कामों का ब्योरा दिया. पूनम ठाकुर ने क्लब के कार्यों की सराहना की. मौके पर सुधा प्रसाद, अध्यक्ष नमिता प्रियंका, मेनका गुप्ता, प्रीति सिन्हा, सिमरन गुप्ता, रत्ना सोनी, प्रीति अग्रवाल, पूजा चौधरी, कोमल, चांदनी, मीनू कौल, प्रियंका, सिल्की सिन्हा, इशिता प्रज्ञा, रितिका, अपर्णा, रिचा, शिल्पी केजरीवाल, आस्था, सोनी के साथ क्लब की सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है