profilePicture

पीएचसी में भी होगी एइएस की प्रारंभिक जांच, उपलब्ध हुआ एइएस किट बैग

पीएचसी में भी होगी एइएस की प्रारंभिक जांच, उपलब्ध हुआ एइएस किट बैग

By Kumar Dipu | May 26, 2025 7:29 PM
पीएचसी में भी होगी एइएस की प्रारंभिक जांच, उपलब्ध हुआ एइएस किट बैग

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अब एइएस की प्रारंभिक जांच पीएचसी में भी होगी. इसके लिये जिले के 16 पीएचसी में एइएस किट बैग उपलब्ध कराया गया है. किट बैग में 13 प्रकार के उपकरण मौजूद हैं. चमकी बुखार से पीड़ित जो भी बच्चे पीएचसी आयेंगे, उनकी प्रारंभिक जांच प्रशिक्षित एएनएम किट के माध्यम से करेंगी. अगर इसमें एइएस की पुष्टि होती है तो उन्हें तत्काल पीकू रेफर किया जायेगा. पीकू में एक बार फिर से बच्चे का ब्लड सैंपल लेकर जांच होगी. इसमें अगर एइएस की पुष्टि होती है तो उन्हें ही एइएस माना जायेगा. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि जिले के पीएचसी में दो एएनएम को इसके लिये प्रशिक्षण दिया गया है. इसके अलावा जो वार्ड बनाये गये हैं, उसमें प्रशिक्षित चिकित्सक भी मौजूद हैं. यहां बता दें कि अभी तक जिले के 19 बच्चे और अन्य जिलों से तीन बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article