आत्महत्या से संबंधित मिथकों और तथ्यों के बारे में दी जानकारी

Information about myths and facts

By LALITANSOO | September 9, 2025 9:25 PM

मुजफ्फरपुर. महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली और संवाद सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर अलका जायसवाल ने की. उन्होंने अपने संबोधन में आत्महत्या से संबंधित मिथकों और तथ्यों पर प्रकाश डाला. प्रोफेसर निशि कांति और डॉ अनुराधा सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य, जीवन की सार्थकता और अति महत्वाकांक्षी होने के दुष्परिणामों के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन डॉ देवश्रुति घोष के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में डॉ मीनाक्षी, डॉ संगीता, डॉ कुमारी आभारानी और डॉ प्रिया के साथ सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है