बिना तार बदले लोड बढ़ाने से बढ़ रहा शॉर्ट सर्किट का खतरा

बिना तार बदले लोड बढ़ाने से बढ़ रहा शॉर्ट सर्किट का खतरा

By KUMAR GAURAV | April 29, 2025 9:35 PM

– एक सेक्शन में प्रतिदिन 3 से 5 आवेदन, महीने में 100 से 150 आवेदन

– सर्विस वायर बदलने का लगता है मामूली शुल्क

कुमार गौरव, मुजफ्फरपुर

गर्मी बढ़ने के साथ उपभोक्ताओं की बिजली खपत भी बढ़ गयी है. इसको लेकर उपभोक्ता अपने घर के कनेक्शन का लोड बढ़ा रहे हैं, लेकिन उसके अनुपात में अपने सर्विस वायर को नहीं बदलवा रहे हैं. वहीं कई लोगों ने अपने घर में एक दो और इससे अधिक एसी भी लगवा लिये हैं लेकिन उस लोड के हिसाब से सर्विस वायर को नहीं बदलवाया है. इस कारण उसमें फॉल्ट होने से डीपी बॉक्स में आग लगने, घर में शॉर्ट सर्किट होने आदि घटनाएं घट रही है. औसतन एक सेक्शन (जूनियर इंजीनियर का क्षेत्र) में प्रतिदिन सर्विस कनेक्शन बदलवाने के लिए तीन से पांच उपभोक्ताओं के आवेदन आते हैं. एक माह में करीब 100 से 150 एक सेक्शन में है. कभी कभी अधिक लोड वाले सर्विस वायर के कनेक्शन में फॉल्ट होने पर हाइटेंशन लाइन भी ट्रिप कर जाती है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है.

ऐसे में उपभोक्ता को अपने सर्विस वायर को भी बदलने की जरूरत है. ऐसा नहीं कराने पर शॉट सर्किट होने और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. सर्विस वायर बदलवाने के लिए उपभोक्ता को बिजली कंपनी के कार्यालय में जाकर सर्विस वायर बदलने का आवेदन देकर इसका शुल्क देना होता है जो करीब तीन सौ रुपये से है और उपभोक्ता के लोड व कनेक्शन के हिसाब से शुल्क और बढ़ता है. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि उपभोक्ता लोड बढ़ाने के साथ अपने सर्विस वायर की जांच करा ले ताकि उनके यहां शॉट सर्किट की समस्या ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है