छूटे बच्चों की टीकाकरण रिपोर्ट नहीं दे रहे पीएचसी प्रभारी

छूटे बच्चों की टीकाकरण रिपोर्ट नहीं दे रहे पीएचसी प्रभारी

By Kumar Dipu | April 22, 2025 7:58 PM

मुजफ्फरपुर.

जिले में एइएस व जेइ से बच्चे पीड़ित नहीं हों, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग संपूर्ण टीकाकरण कराने में जुटा है. वहीं इस अभियान में पीएचसी प्रभारी रुचि नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर कहा था कि 30 अप्रैल तक जिले में छूटे बच्चों का टीकाकरण करें. इनमें ड्यू लिस्ट में भी जो बच्चे वंचित रह गये हैं, उनका भी टीकाकरण किया जाये. लेकिन पीएचसी प्रभारी टीकाकरण की सूची उपलब्ध नहीं करा रहे हैं कि कितने बच्चों का टीकाकरण करना है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे ने कहा कि सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि नियमित टीकाकरण के दौरान सभी बच्चों का टीकाकरण करें. ऐसे में हर दिन कितने बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है इसकी भी सूची उपलब्ध करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है