दो लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर 87 हजार रुपये की अवैध निकासी

Illegal withdrawal of Rs 87,000 by changing

By CHANDAN | November 13, 2025 9:15 PM

मुजफ्फरपुर . एटीएम फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने दो लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 87 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया. मामले को लेकर दोनों पीड़ित ने अहियापुर व काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अहियापुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आदम छपरा गांव निवासी मो. नूर आलम ने बताया है कि वह जीरोमाइल चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ से रुपये की निकासी करने गया था. इसी दौरान एक बदमाश झांसा देकर उनका एसबीआइ का एटीएम कार्ड मशीन से निकाल कर दूसरा कार्ड लगा दिया. जब तक वह कुछ समझ पता बदमाश फरार हो गया. उसके खाते से 37 हजार की अवैध निकासी कर ली गयी. दूसरी प्राथमिकी, काजीमोहम्मदपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. इसमें महिला गुलशन खातून ने बताया है कि वह गुरुवार को अघोरिया बाजार स्थित एक एटीएम बूथ से 10 हजार रुपये की निकासी की. वह रुपये निकाल कर जैसे ही बाहर निकली कि एक लड़का आया और बोला कि आपने कैंसिल बटन नहीं दबाया है. कोई भी आपके खाते से रुपये निकाल लेगा. कैंसिल बटन दबाने के नाम पर उसका कार्ड एटीएम में लगवा कर पिन डलवाया. फिर बोला कि अब कैंसिल हो गया. इसी दौरान उसका कार्ड बदल लिया और खाते से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है