रेलवे स्टेशन के पास जल निकासी के लिए आइआइटी पटना बनायेगा नक्शा

रेलवे स्टेशन के पास जल निकासी के लिए आइआइटी पटना बनायेगा नक्शा

By PRASHANT KUMAR | April 19, 2025 10:20 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : रेलवे स्टेशन के पास होने वाले जलजमाव को लेकर माइक्रो टनल का निर्माण होगा. जिसका नक्शा आइआइटी पटना बनायेगी. माइक्रो टनल के निर्माण को लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार व मंडल अभियंता रीतेश कुमार के साथ अपने सभाकक्ष में बैठक की. जिसमें वार्ड पार्षद केपी पप्पू भी मौजूद थे. रेलवे स्टेशन को हाइटेक बनाने का काम जारी है. लेकिन रेलवे स्टेशन के पास जल जमाव की समस्या है. इसके अलावा सादपुरा नीम चौक, कटही पुल और बटलर के पास भारी जल जमाव की समस्या है. इससे निदान को लेकर रेलवे और नगर निगम प्रशासन संयुक्त रूप से काम करेगा. इस संबंध में रेलवे द्वारा आइटीसी को नक्शा बनाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. इस माइक्रो टनल के निर्माण से रेलवे स्टेशन, पटरी के आसपास जलजमाव की समस्या दूर होगी और वहीं शहर से जल निकासी तेजी से हो सकेगी. पूर्व में जब रेल मंत्री यहां आये तो उनके समक्ष स्टेशन के पास जलजमाव की समस्या उठी थी. इसके बाद रेल मंत्री ने इस समस्या के निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिये थे. इसके आलोक में निगम प्रशासन और रेलवे के अधिकारी की संयुक्त बैठक हुई. तय हुआ कि दोनों के सहयोग से रेलवे प्रशासन आइटीसी को इस टनल निर्माण के नक्शा बनाने का प्रस्ताव भेजा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है