सीटीबी में बनेगा होल्डिंग एरिया, छठ के बाद भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे की नई तैयारी
सीटीबी में बनेगा होल्डिंग एरिया, छठ के बाद भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे की नई तैयारी
::: पंपू पोखर के समीप बना है कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल, छठ के बाद होती है जंक्शन पर अफरा-तफरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में छठ के बाद की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब, पम्पू पोखर स्थित कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल (सीटीबी) परिसर में एक नया होल्डिंग एरिया बनाया जायेगा. यह कदम रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जा सके. छठ के बाद, जब बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को लौटते हैं, तो जंक्शन पर भारी भीड़ हो जाती है. इसी भीड़ को मैनेज करने के लिए रेलवे अब तक जंक्शन परिसर में ही होल्डिंग एरिया बनाता था. लेकिन इस बार, यह सुविधा सीटीबी परिसर में भी शुरू की जायेगी. इसके अलावा, जंक्शन के दक्षिणी छोर पर भी पिछले साल की तरह एक होल्डिंग एरिया का निर्माण होगा. इस नये सिस्टम के तहत, यात्रियों को सीधे प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें पहले होल्डिंग एरिया में रोका जायेगा. जब किसी ट्रेन के आने का समय होगा, तब वहां से यात्रियों को बैच में प्लेटफॉर्म पर भेजा जायेगा. इससे प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होगी और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी. यह व्यवस्था रेलवे को भीड़ प्रबंधन में और अधिक प्रभावी बनायेगी और यात्रियों के लिए यात्रा को आसान और सुरक्षित बनायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
