एचआइवी : चतुर्भुज स्थान में तीन संदिग्ध मिले

एचआइवी : चतुर्भुज स्थान में तीन संदिग्ध मिले

By PRASHANT KUMAR | April 17, 2025 11:38 PM

मुजफ्फरपुर. जिले में एचआइवी के मरीज बढ़ रहे हैं. पहले ब्रह्मपुरा में चार एचआइवी के मरीज मिले थे. गुरुवार को वार्ड 40 स्थित चतुर्भुज स्थान इलाके में एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने शिविर लगाया. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि 169 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. जांच में तीन लोग एचआइवी के संदिग्ध पाए गए और सिफलिस बीमारी के 21 संदिग्ध मरीज मिले. सिफलिस बीमारी भी एक यौन संक्रामक बीमारी है. एचआइवी व सिफलिस बीमारी के संदिग्ध मरीजों के सैंपल को एसकेएमसीएच भेजा जायेगा. शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ राजेश कुमार, सीएस, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सीके दास व वार्ड पार्षद मो इकबाल हुसैन ने किया.

मौके पर सहायक निदेशक एचआइवी के अलावा हेपेटाइटिस, बीपी-शुगर की भी जांच की गयी. मौके पर सहायक निदेशक मिथिलेश पांडे, जिला पर्यवेक्षक जयप्रकाश सिंह, मिथिला विकास सेवा आश्रम के सचिव तनवीर आलम, साजिद अनवर, मो नौशाद, संजय गुप्ता, अमित, राजेश सिंह, कैश आलम, मो रफी, मो शौकत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है