एइएस पीड़ित बच्चों की जानकारी मुख्यालय को नहीं

एइएस पीड़ित बच्चों की जानकारी मुख्यालय को नहीं

By Kumar Dipu | May 4, 2025 6:58 PM

मुजफ्फरपुर.

जिले में इस साल एइएस से पीड़ित होकर जो भी बच्चे भर्ती हो रहे हैं, उनकी डिटेल मुख्यालय को नहीं भेजी जा रही है. यह तब है जबकि हर सप्ताह यह सूचना मुख्यालय को देनी थी. प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एइएस प्रभावित 12 जिलों के सीएस को निर्देश दिया है कि हर सीएचसी व पीएचसी में प्रारंभिक इलाज के लिए अगर बच्चे भर्ती होते हैं तो उन्हें सबसे पहले सूचना कंट्रोल रूम को देनी होगी. सूचना नहीं देने पर कंट्रोल रूम के पास पूरी डिटेल एकत्र नहीं हो पा रही है. ऐसे में सूचना पटना स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय को नहीं भेजा जा पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है