बीआरएबीयू के तीन लाख छात्रों का इंतजार खत्म, कॉलेजों को भेजा जाएगा रजिस्ट्रेशन का पीडीएफ

बीआरएबीयू के तीन लाख छात्रों का इंतजार खत्म, कॉलेजों को भेजा जाएगा रजिस्ट्रेशन का पीडीएफ

By LALITANSOO | October 17, 2025 11:11 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में नामांकित लगभग तीन लाख छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. सत्र 2023-27 और 2024-28 में नामांकित विद्यार्थी लंबे समय से जिस रजिस्ट्रेशन स्लिप का इंतजार कर रहे थे, वह अब जल्द ही उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी. छात्र-छात्राओं की लगातार शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नया और त्वरित समाधान निकाला है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने जानकारी दी है कि स्नातक के पिछले सत्रों में नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र ही उपलब्ध कराने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस नयी व्यवस्था के तहत, विश्वविद्यालय की ओर से सभी संबद्ध कॉलेजों को रजिस्ट्रेशन स्लिप का पीडीएफ फॉर्मेट भेजा जाएगा. कॉलेज अपने स्तर पर इसे डाउनलोड करेंगे और प्रिंट कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे. यह कदम छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने से बचाएगा और प्रक्रिया को गति देगा. विश्वविद्यालय इस बात पर भी विचार कर रहा है कि क्या कॉलेजों को प्रिंटिंग के लिए आवश्यक पेपर विश्वविद्यालय की ओर से ही उपलब्ध कराया जाए. इस निर्णय से दो सत्रों के लाखों विद्यार्थियों को अब परीक्षा संबंधी कार्यों के लिए आवश्यक यह महत्वपूर्ण दस्तावेज आसानी से मिल जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है