निजी अस्पताल में नहीं बनेगा कोविड केयर सेंटर, डीएम के प्रस्ताव को आइएमए ने ठुकराया

निजी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के जिला प्रशासन के प्रस्ताव को आइएमए ने ठुकरा दिया है. आइएमए ने कहा है कि जिला प्रशासन सरकारी भवन को कोविड केयर सेंटर बनाये.

By Prabhat Khabar | July 26, 2020 9:01 AM

मुजफ्फरपुर : निजी अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के जिला प्रशासन के प्रस्ताव को आइएमए ने ठुकरा दिया है. आइएमए ने कहा है कि जिला प्रशासन सरकारी भवन को कोविड केयर सेंटर बनाये. इसमें निजी डॉक्टर सेवा देंगे. आइएमए की जिला सचिव डॉ प्राची सिंह ने कहा कि पिछले दो माह से जिला प्रशासन निजी अस्पतालों को 25 प्रतिशत बेड कोविड मरीजो के लिए उपलब्ध कराने को बोल रहा है. इस बाबत शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई. जिला प्रशासन द्वारा एकतरफा दबाव बनाकर निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज करने को कह रहा है. लेकिन, यह धरातल पर संभव नहीं है. डॉ सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के पास सदर अस्पताल स्थित एमसीएच बिल्डिंग, ग्लोकल अस्पताल, तुर्की के एक निजी अस्पताल समेत एसकेएमसीएच में कई ऐसे बिल्डिंग है, जहां कोविड मरीजो के इलाज को लेकर चिन्हित किया गया है. इन अस्पतालों में सरकार को इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना चाहिए. आईएमए के चिकित्सक वहां जाकर अपनी सेवा देंगे.

निजी अस्पतालों के मरीज बड़ी संख्या में होंगे संक्रमित

आइएमए का कहना है कि अगर निजी अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाये जाते हैं तो इलाज कराने आने वाले मरीज को संक्रमण का खतरा बढ़ जायेगा. डॉ प्राची ने कहा कि शहर के एक भी ऐसा निजी अस्पताल नहीं है, जिसके पास पर्याप्त व्यवस्था हो. सभी में एंट्रेंस के लिए एक ही गेट, सीढ़ी, लिफ्ट है. ऐसे में आम मरीज भी कोविड मरीजो के संपर्क में आने से संक्रमित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में कोविड मरीजो का इलाज शुरू हुआ तो वहां काम करने वाले पारा मेडिकल स्टाफ इलाज करने के बदले अपनी नौकरी छोड़ कर भाग जाएंगे.

तुर्की और ग्लोकल में बनेगा 100 बेड का कोविड अस्पताल

मुजफ्फरपुर के तुर्की और सदातपुर में स्थित ग्लोकल अस्पताल में 100 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जायेगा. शनिवार की रात डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की. डीएम अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन दोनों अस्पताल को कोविड अस्पताल में जल्द विकसित करें. यहां पर कोविड मरीज भर्ती किये जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डीएम को जानकारी दी कि दोनों अस्पताल बुधवार तक कोविड अस्पताल के रुप में विकसित होकर तैयार हो जायेगा. डीएम ने बताया कि कोविड अस्पताल के रूप में विकसित होने के बाद इन अस्पतालों के सभी बेड के पास ऑक्सीजन समेत कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए सभी सुविधा उपलब्ध होगी. इन दोनों अस्पताल में कोरोना संक्रमित सामान्य व कम गंभीर मरीज का इलाज होगा. डीएम ने बताया कि गंभीर मरीज का इलाज एसकेएमसीएच में होगा.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version