अच्छी खबर: आम्रपाली ऑडिटोरियम का होगा भव्य पुनर्निर्माण, निकला टेंडर; 13.48 करोड़ रुपये है लागत

अच्छी खबर: आम्रपाली ऑडिटोरियम का होगा भव्य पुनर्निर्माण, निकला टेंडर; 13.48 करोड़ रुपये है लागत

By Devesh Kumar | October 5, 2025 9:14 PM

::: कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया ऑडिटोरियम

::: 700 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था, इसी साल टेंडर प्रक्रिया को फाइनल कर शुरू कराया जायेगा निर्माण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बहुप्रतीक्षित मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के पास बने आम्रपाली ऑडिटोरियम का नये सिरे से निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. डीपीआर की मिली तकनीकी मंजूरी के बाद नगर निगम ने टेंडर आमंत्रित कर दिया है. हालांकि, अब टेंडर की प्रक्रिया विधानसभा इलेक्शन के बाद पूर्ण होगी. नये सिरे से बनने वाले ऑडिटोरियम में 700 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और इसमें नये ऑडियो-विजुअल उपकरण, आरामदायक सीटें और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी. आम्रपाली ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण मुजफ्फरपुर के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है. लंबे समय से, शहर में एक आधुनिक और सुसज्जित ऑडिटोरियम की कमी थी, जिससे बड़े कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन करना मुश्किल हो गया था. यह नया ऑडिटोरियम न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि शहर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में भी काम करेगा.

13.48 करोड़ रुपये होगी लागत राशि, मीटिंग हॉल भी बनेगा

आम्रपाली ऑडिटोरियम के निर्माण पर 13.48 करोड़ रुपये खर्च होगी. प्रथम तल्ल पर एक मीटिंग हॉल भी होगा, जिसमें 50 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसके अलावा महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग रेस्ट रूम एवं शौचालय तक की व्यवस्था की गयी है. नगर निगम से जो टेंडर आमंत्रित किया गया है. इसमें डेढ़ साल में कार्य पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित की गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि टेंडर प्रक्रिया इलेक्शन के बाद पूर्ण हो जाती है, तब काम शुरू होने के बाद वर्ष 2027 के अंत तक शहर को नये रूम में आम्रपाली ऑडिटोरियम मिल जायेगा.

कोट ::: फोटो नगर आयुक्त का

मुजफ्फरपुर शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक भव्य ऑडिटोरियम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. सरकार ने इसे महसूस करते हुए राशि की स्वीकृति प्रदान की है. टेंडर आमंत्रित कर दिया गया है. इलेक्शन बाद काम भी शुरू हो जायेगा. नये सिरे से आम्रपाली ऑडिटोरियम के निर्माण से शहरवासी काफी लाभान्वित होंगे.

विक्रम विरकर, नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है