रात के 10 बजे से सुबह के 8 बजे तक खूब कटती बिजली

frequent power cuts from 10 pm to 8 am

By KUMAR GAURAV | April 21, 2025 8:22 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इधर बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. रात के दस बजे से सुबह के आठ बजे तक बिजली की आवाजाही खूब लगी रहती है. एक तो पहले सही प्रतिदिन दो से चार फीडर की बिजली मेंटेनेंस को लेकर दिन में तीन से चार घंटे बंद रहती है. सूचना जितने देर के बिजली बंद की होती है उससे करीब एक घंटे लेट से बिजली चालू होती है. ऐसे में दिन में उपभोक्ता परेशान रहते ही है. ऊपर से रात के समय बिजली की आवाजाही से परेशानी और बढ़ जाती है. ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने के कारण फ्यूज उड़ने की शिकायत काफी बढ़ गयी है. सूरज के ढलने के बाद जो फ्यूज उड़ने की शिकायत आनी शुरू होती है जो रातभर लगी रहती है. शाम से देर रात हर घंटे डेढ़ घंटे पर फ्यूज बनाने को लेकर 10 से 15 मिनट का शट डाउन लिया जाता है. यह समस्या किसी खास इलाके की नहीं बल्कि चारों ओर की है. भगवानपुर, जीरोमाइल, अहियापुर, बैरिया, बीबीगंज, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर, चंदवारा सहित कई इलाकों में उपभोक्ता बिजली की आवाजाही से परेशान है. अर्द्ध शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली के आवाजाही की बहुत खराब स्थिति है. ग्रामीण इलाकों में एक फ्यूज कॉल बनाने में दो से तीन घंटे का समय लगता है. अगर देर शाम फ्यूज उड़ता है तो पूरी रात बिजली गायब रहती है. हर साल गर्मी के शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू होती है. यह बिजली के जर्जर आपूर्ति व्यवस्था की पोल खोलता है. उपभोक्ताओं की शिकायत इस बात को लेकर रहती है कि कॉल सेंटर में फोन जल्दी लगता नहीं है और पीएसएस में शिकायत करने पर कहा जाता है कि पहले कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज क राये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है