बागमती नदी में नहाने गये चार दोस्त, दो की डूबने से मौत

बागमती नदी में नहाने गये चार दोस्त, दो की डूबने से मौत

By PRASHANT KUMAR | April 1, 2025 10:21 PM

:: गंगेया नवादा गांव की घटना :: मृतकों में अंकित कुमार रून्नीसैदपुर व बक्सर का रहने वाला था आकाश प्रतिनिधि, कटरा थाना क्षेत्र के गंगेया नवादा में बागमती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों जनेऊ में भाग लेने आये थे. चार दोस्त नदी में स्नान करने गये थे. तीन दोस्त के डूबने पर ग्रामीणों ने एक को बाहर निकाल लिया जबकि अंकित और आकाश दोनों को नहीं बचाया जा सका. घटना से गांव में कोहराम मच गया. परिजन शव को लेकर अपने घर चले गये. मृतक के नाना अशोक मिश्र ने बताया कि आठ अप्रैल को मेरे तीन पौत्र का जनेऊ होना था. मेरा नाती सीतामढ़ी के रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र के मधकौल निवासी संजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार व बक्सर के सीमरी थाना क्षेत्र के रानी छोटा सोनपुर निवासी अखिलेश कुमार गौड का 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार जनेऊ में भाग लेने के लिए आये थे. मंगलवार की दोपहर अपने चार मित्रों के साथ घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर बागमती नदी में स्नान करने के लिए गये थे. एक किशोर स्नान कर किनारे बैठ गया. आकाश कुमार, अंकित कुमार अपने मित्र सुमित कुमार के साथ नदी में स्नान करने लगे. उसी क्रम में खेल खेल में नहाने के क्रम में संतुलन बिगड़ जाने के कारण तीनों गहरे पानी में चले गये. ऊपर बैठा हुआ लड़का जब शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीण नदी में कूद कर सुमित कुमार को बाहर निकाले. अंकित कुमार व आकाश कुमार को बचा नहीं पाये. ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतक आकाश कुमार अपनी बहन के साथ अपने पिता के दोस्त साकेत मिश्र के पुत्रों के जनेऊ संस्कार में भाग लेने के लिए दिल्ली से आया था. साकेत कुमार मिश्र व अखिलेश कुमार गौड दोनों दिल्ली में साथ साथ काम करते हैं. मृतक आकाश अपनी छोटी बहन खुशी कुमारी के साथ आया था. परिजनों में शोक की लहर है. घटना की सूचना पर दोनों मृतक के परिजन दिल्ली से प्रस्थान कर गये हैं. मृतक अंकित कुमार गुरुवार से दो दिन पूर्व गांव अपने ममेरे भाई के छत जनेऊ संस्कार में भाग लेने के लिए आया था. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मृतक अंकित कुमार के दादा कमल किशोर चौधरी ने शव का पोस्टमार्टम कराने से स्थानीय पुलिस को लिखित रूप में दिया. शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर मधकौल लेकर चले गये. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है