आश्रम घाट पर आपसी वर्चस्व में फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

आश्रम घाट पर आपसी वर्चस्व में फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

By PRASHANT KUMAR | April 14, 2025 12:33 AM

पिस्टल, 12 कारतूस व एक खोखा बरामद

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम घाट स्थित सूर्य मंदिर के समीप दो पक्षों में विवाद के दौरान फायरिंग करने वाले दो आरोपित को विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. रविवार को ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि फायरिंग को लेकर पीड़ित संजू देवी ने सिकंदरपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर डीएसपी नगर एक सीमा देवी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तकनीकी तरीके से मामले की जांच शुरू की. इसी क्रम में नामजद अभियुक्त हर्ष कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक पिस्टल, 12 गोली और एक खोखा भी जब्त किया गया है. दोनों का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है.

आपसी वर्चस्व को लेकर हुई थी लड़ाई

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रिंस, ऋतिक, हर्ष और राहुल के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद हर्ष अपने कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगो ने हर्ष और राहुल को पकड़ने के लिए पीछा किया. लेकिन दोनों मौके से फरार हो गये. उसके बाद ऋतिक और प्रिंस अपनी मां संजू देवी को मामले की जानकारी दी. मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस मौके से एक खोखा भी जब्त की. संजू देवी ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.

कोट

आश्रम घाट के समीप आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान गोलीबारी भी की गयी थी. दो आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

विद्यासागर, ग्रामीण एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है