ओपीडी में चिकित्सक नहीं रहने पर जवाब-तलब

ओपीडी में चिकित्सक नहीं रहने पर जवाब-तलब

By Kumar Dipu | August 16, 2025 7:11 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल का निरीक्षण अधीक्षक बाबू साहब झा ने शनिवार को किया. भीड़ अधिक रहने पर मरीज पर्ची कटाने के लिये लाइन में ही बैठे थे. इस दौरान अधीक्षक ने हर विभाग के ओपीडी में जाकर चिकित्सकों और मरीजों से जानकारी ली. मरीजों से जाना कि उनका इलाज बेहतर हो रहा है. चिकित्सकों से कहा कि मरीज की बीमारी को पहले सुने फिर उनका इलाज करें. अधीक्षक ने कहा कि अभी मौसम बदल रहा है. ऐसे में मरीज की संख्या बढ़ रही है. इएनटी , मेंटल, हड्डी और चर्मरोग ओपीडी में चिकित्सक नहीं थे. अधीक्षक ने इन सभी चिकित्सकों से जवाब-तलब किया है. ओपीडी में साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी. इसके बाद अधीक्षक इमरजेंसी में पहुंचे. वहां दवाएं उपलब्ध नहीं थी. इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि दवा भंडार में सभी दवाएं उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है