बल्क वेस्ट जनरेटर सत्यापन में लापरवाही पर वार्ड जमादार से स्पष्टीकरण
Explanation from ward jamadar on negligence
::: 24 घंटे के भीतर मांगा गया जवाब, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम ने बल्क वेस्ट जनरेटर (बीडब्ल्यूजी) के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कई वार्ड निरीक्षकों को नोटिस जारी किया है. सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी गौरव नारायण ने यह कदम उठाया है. क्योंकि, निरीक्षकों द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है, जिसके कारण वरिष्ठ अधिकारियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. जारी किये गये पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि यह कृत्य वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना, लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है. निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे दो दिनों के भीतर बल्क वेस्ट जनरेटर के सत्यापन का कार्य पूरा करें. नोटिस में यह भी कहा गया है कि सभी संबंधित वार्ड निरीक्षक 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण दें कि किन परिस्थितियों में उनके द्वारा यह कार्य नहीं किया गया. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा वरिष्ठ अधिकारियों को कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
