शाम होते ही हर घंटे बिजली की आंख मिचौनी

शाम होते ही हर घंटे बिजली की आंख मिचौनी

By KUMAR GAURAV | April 26, 2025 10:34 PM

– बिजली आंख मिचौनी के साथ मेंटेनेंस के नाम घंटों बिजली गुल होने से परेशानी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी के तेवर बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली की खपत बढ़ने के साथ बिजली के फॉल्ट भी खूब बढ़ गये हैं. एक तो शाम चार बजे के बाद से देर रात तक हर घंटे में कुछ ना कुछ देर के लिए बिजली गायब हो रही है. एक तो पहले से ही लोग बिजली की आंख मिचौनी से परेशान है, तो दूसरी ओर प्रतिदिन दो से चार फीडर की बिजली तीन से चार घंटे के लिए बंद की जाती है. उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनिवार को आरडीएस कॉलेज फीडर, गन्नीपुर और नयाटोला फीडर की बिजली सुबह में करीब तीन घंटे तक बंद रही. इस कारण इन फीडर से जुड़े क्षेत्र के उपभोक्ता पहले से ही परेशान रहे और शाम होते ही बिजली की आवाजाही से परेशान हो रहे हैं. ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की संख्या करीब 150 को पार कर गयी है. एक बार फ्यूज बनाने के लिए कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए बिजली बंद होती है. ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने के कारण उसके फ्यूज खूब उड़ रहे है. इसके अलावा जंफर कटने, डिस्क पंक्चर होने, सर्विस वायर शॉट करने आदि फॉल्ट काफी बढ़ गये हैं. ग्रिड के रिकॉर्ड की माने तो शाम के समय पिक आवर में ग्रिड पर लोड पूरा रहता है. लेकिन बिजली आपूर्ति के लचर व्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी होती है. पावर कट होने के साथ वोल्टेज में भी उतार चढ़ाव होता है. शाम के समय वोल्टेज में कमी रही है जो रात के 12 से 1 बजे के बाद सुधरती है. जिले में बिजली का लोड करीब 280 मेगावाट प्लस के आसपास रह रहा है. फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर (शहरी, शहरी वन व पश्चिमी डिवीजन) – कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 ————————————————————– फ्यूज कॉल सेंटर (पूर्वी डिवीजन) – 9264456400®पूर्वी डिवीजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है