जंक्शन पर एस्केलेटर का संकट, त्योहारी भीड़ बढ़ी, बुजुर्ग यात्रियों की परेशानी दोगुनी

Escalator crisis at the junction

By LALITANSOO | October 16, 2025 10:27 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दीपावली और छठ पूजा के चलते मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ शुरू हो चुकी है, लेकिन जंक्शन के दक्षिण छोर (बटलर तरफ) पर एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) अभी तक नहीं लग सका है. इससे बुजुर्गों और बीमार यात्रियों की मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं. करीब एक साल पहले जंक्शन के पुनर्विकास कार्य के तहत पुराने एस्केलेटर को खोलकर हटा दिया गया था. योजना थी कि इसे नये फुट ओवर ब्रिज के पास दोबारा इंस्टॉल किया जाएगा. इसका ढांचा भी तैयार है, लेकिन मंडल में हुए बदलावों के कारण एस्केलेटर लगाने का मामला अभी तक अटका हुआ है. इसके लिए नया टेंडर होना था, जो अब तक नहीं हो पाया है. बटलर की ओर से आने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. त्योहारी भीड़ के दौरान, भारी सामान के साथ प्लेटफॉर्मों पर चढ़ना-उतरना बुजुर्गों और बीमार यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है