सद्भावना ट्रेन में बुजुर्ग का पर्स चोरी

Elderly man's purse stolen in Sadbhavana train

By LALITANSOO | October 22, 2025 8:08 PM

मुजफ्फरपुर.

ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के बीच चोर गिरोह फिर सक्रिय है. सद्भावना एक्सप्रेस के एसी कोच में बुजुर्ग महिला का पर्स चोरी हो गया. वारदात मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के बीच रात में हुई. पीड़ित के पोते आयुष रमण ने सोशल मीडिया पर आरपीएफ व रेलवे के वरीय अधिकारियों को टैग करते हुए शिकायत की. बताया कि उनके दादा-दादी मोतिहारी से वाराणसी जा रहे थे. चोरी की जानकारी होने पर जब उन्होंने पुलिस बल से संपर्क किया, तो उन्होंने यह कहते हुए कार्रवाई करने में असमर्थता जताई कि उनकी ड्यूटी मुजफ्फरपुर से शुरू होगी. इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए है. बीते दिनों जननायक व गोंदिया एक्सप्रेस में भी मोबाइल चोरी हुई थी. त्योहार को देखते हुए स्टेशनों व ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गयी है, जिसका फायदा उठाकर चोर गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है