मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन के लिए बने आठ केंद्र

मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन के लिए बने आठ केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 1:01 AM

मुजफ्फरपुर.

मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन एक से लेकर तीन मार्च के बीच होना है. इसके लिए शहर में आठ केंद्र बनाये गये हैं. एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने आदेश जारी कर इन केंद्रों के आसपास के 200 मीटर की दूरी में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. मूल्यांकन के दौरान अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश की आशंका बनी रहती है. केंद्र के आसपास भीड़ नहीं रहनी चाहिए. केंद्र के आस पास किसी तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करना है. लाठी , भाला या किसी तरह का शस्त्र लेकर आसपास नहीं रहना है.

इन केंद्रों पर होगा मूल्यांकन :

मुखर्जी सेमिनरी, बीबी कॉलेजिएट, प्रभात तारा स्कूल, विद्या विहार हाई स्कूल, राधा केडिया बालिका उच्च विद्यालय, तिरहुत एकेडमी, आबेदा उच्च विद्यालय, सराय सैयद अली बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है